सासाराम के युवाओं ने बनाया ई-कॉमर्स वेबसाइट, इस वेबसाइट के जरिए ऐसे करें गिफ्ट आइटम खरीदारी

तीन दोस्तों ने बिना किसी मदद के पढ़ाई के दौरान ही ई-कॉमर्स कंपनी खोल दी. इन छात्रों ने अपने स्टार्टअप आइडिया के लिए किसी दूसरे पर निर्भर रहने की बजाय खुद ही नए कोर्स सीख कर स्किल जुटाने शुरू कर दिए. ये तीन दोस्त सासाराम निवासी शुभम सोनी, पंकज तिवारी, आकाश कुमार हैं. इस ई-कॉमर्स वेबसाइट booh.in का लॉन्चिंग गौरक्षणी स्थित इंटीग्रेटेड मैथमेटिक्स क्लासेज में युवा कृषि उद्यमी धर्मेंद्र और नवनियोजित शिक्षक संघ के जिला सचिव अमित राठौर, पत्रकार अजीत कुमार द्वारा सामूहिक रूप से किया गया.

booh.in वेबसाइट के सीईओ शुभम सोनी ने बताया कि बजट सीमित होने के कारण फिलहाल गिफ्ट के बेहतरीन प्रोडक्ट्स पोर्टल पर पूरे भारत के लिए उपलब्ध है. धीरे-धीरे अन्य चीजें भी जुड़ती जाएंगी. इस पोर्टल के लॉचिंग में यूट्यूबर रेयांश सत्यम ने भी काफी मेहनत किया. प्रबंधन में इनका खास योगदान रहा. वहीं इस ई-कॉमर्स वेबसाइट लॉन्चिंग के दौरान रौशन गुप्ता, हरिगोविंद पांडेय, अरुनिष पांडेय, राजेश कुमार सिंह, बच्चा यादव, धनंजय पांडेय, राहुल रौनक इत्यादि मौजूद थे.

ई-कॉमर्वेस बसाइट को लॉन्च करते अतिथि

आप कहीं से भी booh.in पर क्लिक कर गिफ्ट आइटम की खरीदारी कर सकते हैं. प्रबंधक द्वारा अभी शिपिंग चार्ज फ्री रखा गया है. साथ ही इस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट एवं कैश-ऑन-डिलीवरी दोनों सुविधा उपलब्ध है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here